चले आना प्रभुजी चले आना....



"चले आना प्रभुजी चले आना..."


कभी परशुराम बन के

कभी बलराम बन के

अहंकार मिटाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना...


कभी घनश्याम बन के

कभी श्यामघन बन के

धरती को भिगाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी राम बन के

कभी श्याम बन के

पाप मिटाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी किसान बन के

कभी नौजवान बन के

अमन चैन दिलाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी मीरा बन के

कभी राधा बन के

भक्ति भाव बढ़ाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी योगी बन के

कभी मोदी बन के

राम मंदिर बनाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी नेता बन के

कभी अभिनेता बन के

दुःख श्रमिकों का हरने आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी गाँधी बन के

कभी बुध्द बन के

शांति फैलाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी राँझा बन के 

कभी मजनूं बन के

प्रेम पाठ पढ़ाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी रूस बन के

कभी अमेरिका बन के

पड़ोसियों से बचाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी गंगा बन के

कभी यमुना बन के

तृप्ति दिलाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी माँ दुर्गा बन के

कभी माँ काली बन के

बेटियों को बचाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी खेवइया बन के

कभी कन्हैया बन के

बहनों की लाज बचाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


कभी हनुमान बन के

कभी नरसिंहा बन के

पापियों को मिटाने चले आना

चले आना प्रभुजी चले आना....


➖ प्रा. अशोक सिंह...🖋️

☎️ 9867889171


#पागल_पंथी_का_जुनून

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शामत मुझ पर ही आनी है....

श्मशान घाट हादसा...क्या कहेंगे आप...?

हिंदी के प्रति बढ़ती अरुचि