संदेश

श्मशान घाट हादसा...क्या कहेंगे आप...?

 श्मशान घाट पर भीषण हादसा...20 की मौत..क्या कहेंगे आप..? उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद स्थित मुरादनगर श्मशान घाट में लोग दाहसंस्कार के लिए आये हुए थे। सभी लोग छत के नीचे खड़े थे। छत गिर गई और देखते-देखते बीस लोग काल के ग्रास में समा गए। जबकि और लोंगों के दबे होने की आशंका जताई गयी है। हालांकि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और चालीस लोंगों को मलबे में से बाहर निकाला जा चुका है। पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे। परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आकर लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग दबे गये अब तक बीस लोगों की मौत हो चुकी है।  हादसे वाले दिन को सुबह साढ़े तीन बजे से सुबह आठ बजे तक बारिश हुई। बारिश का सिलसिला रुक रुककर जारी था। बताया जा रहा है कि जो भवन गिरा है, वह सिर्फ और सिर्फ दस साल पुराना था। जिसका निर्माण नगरपालिका ने किया था। तो क्या सरकारी विभाग द्वारा कराए गए निर्मा

तुम शेर बन अड़े रहो....

 तुम शेर बन अड़े रहो.... कोरोना अभी गया नहीं... शेर बन अड़े रहो, घर में ही डटे रहो शेरनी भी साथ हो, शावक भी पास हो बाहर हवा ठीक नहीं, निकलना उचित नहीं शेर बन अड़े रहो, घर में ही डटे रहो...। दूध की मांग हो या सब्जी की पुकार हो भले राशन की कमी हो, तुम फिकर करो नहीं तुम निडर खड़े रहो, बिल्कुल डरो नहीं शेर बन अड़े रहो, घर में ही डटे रहो। गालियां सुनते रहो, काम काज करते रहो चौका बर्तन से न डरो, घर में ही डटे रहो बीमार गर कोई भी हो, फोन कर दिया करो तुम शेर बन अड़े रहो, घर में ही डेट रहो। शेरनी बवाल करे, बस चुपचाप सहते रहो कोरोना काल है, बस घर में ही डटे रहो रात हो या दिन हो, गरम पानी पीया करो तुम शेर बन अड़े रहो, घर में ही डटे रहो। मास्क की कमी न हो, सेनिटाइजर साथ धरो समय विकराल है, यमराज खड़े तैयार हैं घर से तुम निकले नहीं, यमराजदंड चला नहीं तुम शेर बन अड़े रहो, घर में ही डटे रहो। वायरस अभी मरा नहीं, हवा भी डरा रही वैक्सीन ईजाद हो रहा, इंतजार थोड़ा ही सही यत्न कर निकाल लो, मुश्किल घड़ी ये सही तुम शेर बन अड़े रहो, घर में ही डटे रहो। आस-पास खौफ है, खौफ़जदा लोग हैं आमदनी रही नहीं, खर्च ज्यों का त्यों सही ल

नसीब अपना अपना...

 नसीब अपना-अपना किसी ने सच कहा है साहब दुनिया में सभी लेकर आते हैं नसीब अपना-अपना....। विधिना ने जो लिख दिया तकदीर छठी की रात  मिटाए से भी नहीं मिटता लकीर खींची जो हाथ....। नसीब में होता है तो बिना माँगे मोती मिल जाता है नसीब में न होने पर माँगने से भीख भी नहीं मिलती है। ये तो नसीब का ही खेल है रात का सपना सुबह सच हो जाता है कुछ तो सपनें में ही खोये रहते हैं और जिंदगी बीत जाती है। नसीब से ही लोंगों को घर परिवार और बच्चे मिलते हैं कुछ तो सबकुछ होते हुए भी इन सबके लिए तरसते हैं...। एक ही समय पर जन्में लोगों में कोई राजा बनता है तो कोई रंक जो नसीब में है दौड़ के आता है नहीं है तो आके भी चला जाता है। ये नसीब ही तो है साहब चायवाला प्रधानमंत्री बन गया और प्रधानमंत्री का लाड़ला आज दर-दर भटक रहा...। नसीब ने फर्श से अर्श को तरासा अभावों को दूर कर जिंदगी सँवारा रेत में भी गुलशन खिला दिया ज़हालत को देख आफ़ताब ला दिया। पर ये सच है साहब नसीब भी साथ देता है  मेहनत करने वालों का बाकियों का तो बेड़ा गर्क होता है। ➖अशोक सिंह 'अक्स' #अक्स  #स्वरचित_हिंदीकविता

जब-जब मैं उसे पुकारूँ...

 जब-जब मैं उसे पुकारूँ... जब-जब मैं उसे पुकारूँ वो दौड़ी-दौड़ी चली आए आँधी हो या तूफान हो वो कभी ना घबराए...। ऐसी प्यारी निंदिया.... सभी के भाग्य में आए अकेलेपन की रुसवाई में कभी भी ना सताए...। निंदिया को मैं पुकारूँ सपनों की बाट जोहूँ सपना लगती अति सुहानी एकदम परियों सी कहानी। परियों की कहानी अलबेली जो होती है एकदम निराली संग-संग ले उड़ती रंगीली बनकर तितली चमकीली। जब-जब मैं उसे पुकारूँ वो दौड़ी-दौड़ी चली आए आँधी हो या तूफान हो संग परियों को भी लाए। वो जब भी हाँ-हाँ आती अपनी होती है पौ बारह दिन भर की थकान मिटाती फिर हो जाती नौ-दो ग्यारह। जादुई सी शक्ति मिलती परियों के संग मस्ती होती गहरी नींद में हम सो जाते तरोताज़ा हो प्रातः उठते। मुझे खुशी है निंदिया रानी तुम हो रातों की महारानी एकदम से हो औढरदानी तुमसे है जीवन की रवानी। ➖ अशोक सिंह 'अक्स' #अक्स  #स्वरचित_हिंदीकविता

एक मसीहा जग में आया.....

  एक मसीहा जग में आया.... एक मसीहा जग में आया दलितों का भगवान बना राजनीति मन को ना भाया ज्ञानसाधना ही आधार बना। निर्धनता को धता बताया छात्रवृत्ति से अरमान सजोया काला पलटन में स्थान मिला गुरू से पूरा सम्मान मिला। अर्थशास्त्र जो मन को भाया डॉक्टरेट की डिग्री दिलवाया वर्णव्यवस्था थी मन में चुभती शोध प्रबंध उस पर ही छपती। सकपाल छोड़ आंबेडकर कहलाए गुरू का आदेश शिरोधार अपनाए मानव में रक्त्त एक भाँति हैं आये स्वार्थवश सब ने जाति-पाति बनाये। छूत-अछूत को किया उजागर दिलवाया समता का अधिकार ज्ञान बढ़ा ऊँचा स्थान मिला दलितोद्धार का मार्ग प्रशस्त किया। कहते मानव-मानव एक समान रच डाले भारत का संविधान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया आंबेडकर ने खूब नाम कमाया। दलितवर्ग का होके ब्राह्मणी से किए शादी प्रबल समाज के ठोकर से हो गई बरबादी बाबा ने अपना जीवन यों न्योछावर कर दी जाते-जाते दलितोद्धार मार्ग प्रशस्त कर दी। परिनिर्वाण दिवस लोंगों ने क्या खूब मनाया मौत की गुत्थी कोई अभी सुलझा नहीं पाया कोई कहता डायबिटीज तो कोई कहता हत्या कूटनीतिक शिकार बन गए भाई बाबा सत्या। एक मसीहा जग में आय

गुम हूँ उसके याद में....

  गुम हूँ उसके याद में.... गुम हूँ उसके याद में, जिसे चाहा था कभी गोदी में सुलाकर जिसने, दुलारा था कभी प्रसव-वेदना की पीड़ा से, जाया था कभी दुःख सहकर उसने, पाला-पोसा था कभी रात-रात भर जागकर, सुलाया था कभी। गुम हूँ उसके याद में, जिसने दुनिया में लाया था कभी अपने सपनों को तोड़-तोड़कर, जिलाया था कभी खुद भूखी रह-रहकर के, मुझे खिलाया था कभी मोह माया में फँसकर के, मुझे भुला दिया तभी बातों से मूर्च्छा आ जाती, दूरी बना लिया तभी। गुम हूँ उसके याद में, जिसनें गुमराह कर दिया वफादारी के बदले में, उसने धोखा जो दे दिया विश्वास किया था उनपे, पर विश्वासघात हो गया मेरी बातें रास नहीं आती, बर्बाद जो कर दिया ज़मीन ज़ायदाद व जान से, अपना हाथ धो लिया। गुम हूँ उसके याद में, जिसने बर्बाद कर दिया मन बढ़ाकर उसका, जीना हराम कर दिया किसका हिस्सा कैसा हिस्सा, राग क्या अलापा शरणागत में धोखा हो गया, फैला दिया फिर स्यापा मैं शिकवा करूँ क्या गैरों से, मुझे अपनों ने ही लूटा। गुम हूँ उसके याद में, जिसने बलि चढ़ा दिया जिसने जाया उसने ही, बलि का बकरा बना दिया धृतराष्ट्र बन गए पुत्रमोह में, कुल विध्वंस करा

वक़्त का तराजू..

 वक़्त का तराजू वक़्त वह तराजू है साहब जो बुरे वक़्त में अपनों का वजन बता देता है पराये को साथ लाकर खड़ा कर देता है वक़्त ही वह मरहम है साहब जो गहरे से गहरे घाव को भी फौरन भर देता है और भरे हुए घाव को कुरेदकर हरा कर देता है वक़्त ही सबसे बड़ा गुरू है साहब जटिल पाठ को भी पल भर में समझा देता है मूर्ख को भी विद्वता का सरताज़ बना देता है वक़्त की तालीम अनूठा है साहब भुलाने से भी नहीं भूलता है भूले को सही वक़्त पर याद भी आ जाता है वक़्त की नजाकत समझनेवाला राज करता है दुष्काल सी परिस्थिति में भी परवाज़ भरता है वक़्त वह हमसफ़र है साहब साथ चलने वाला बुलंदियों को छूता है झोपड़े में रहकर भी महल का सुख भोगता है वक़्त का अपना इतिहास है साहब जिसने भी वक़्त को धता बताया है साहब सच कहता हूँ...... वक़्त ने सँभलने का मौका ही नहीं दिया सीधे चारो खाने चित कर दिया वक़्त तो कालजयी है साहब इतिहास पर इतिहास रच दिया चायवाले को प्रधानमंत्री बना दिया तेंडुलकर को क्रिकेट का भगवान बना दिया बच्चन को सदी का महानायक बना दिया ठाकरे को सत्ता की गद्दी दिला दिया इस जग को कोरोना के हवाले कर दिया वक़्त का भी वक़्त बदलता है साहब वक़्त को मैंने