बप्पा को लाना हमारी जिम्मेदारी है....

बप्पा को लाना हमारी जिम्मेदारी है...


अबकी बरस तो कोरोना महामारी है
उत्सव मनाना तो हमारी लाचारी है
रस्में निभाना तो हमारी वफादारी है
बप्पा को लाना तो हमारी जिम्मेदारी है।

अबकी बरस हम बप्पा को भी लायेंगें
सादगी से हम सब उत्सव भी मनायेंगें
सामाजिक दूरियाँ हम सब अपनायेंगें
मास्क सेनिटाइजर प्रयोग में लायेंगें।

दूर दूर बैठकर हम बप्पा को मनायेंगें
भजन कीर्तन भाव सब बप्पा मन भायेंगें
आरती व धूप से बप्पा रीझ जायेंगें
कोरोना महामारी से बप्पा ही बचायेंगें।

हमारी अराधना से बप्पा मुस्कुरायेंगें
ढोल ताशे गुलाल बिना उत्सव मनायेंगें
हर्षोल्लास के साथ हर रस्म निभायेंगें
बप्पा मोदक खायेंगें कोरोना से बचायेंगें।

अपनी करताल से हम बप्पा को झुमायेंगें
घरगुती पकवान हम नैवेद्य में चढ़ायेंगें
पास बैठकर के हम उनको ही निहारेंगें
भाव के हैं भूखे बप्पा हम भाव ही ख़िलायेंगें।

अबकी बरस हो…., हाँ हाँ अबकी बरस
विघ्नहर्ता बप्पा मोरे..बिघ्न को हटायेंगें
अष्टविनायक बप्पा मोरे हर काम सवारेंगें
विघ्नविनाशक बप्पा कोरोना को मिटायेंगें
सिद्धिविनायक बप्पा सबको सिद्धि दिलायेंगें।

➖ अशोक..🖋️

#गणेशोत्सव2020

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शामत मुझ पर ही आनी है....

श्मशान घाट हादसा...क्या कहेंगे आप...?

हिंदी के प्रति बढ़ती अरुचि